बालों को मुलायम और चमकदार बनाएं इन नेचुरल हेयर कंडीशनर्स से

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
बालों को मुलायम और चमकदार बनाएं इन नेचुरल हेयर कंडीशनर्स से

हेयर केयर की जब भी बात आती है तो हेयर कंडीशनर्स पर खास ध्यान नहीं दिया जाता है। जबकि बालों को ड्राइनेस से बचा कर, उसे मॉइस्चराइज करने, डैमेज हेयर से बचाने, फ्रिजी हेयर से बचाने से लेकर बालों में चमक लाने तक का काम कंडीशनर करता है। ऐसे में अगर आपको भी अपने बालों को एक अच्छा कंडीशनर ट्रीटमेंट देना है व बालों को हाइड्रेट करना है, तो आपको चाहिए एक डीप कंडीशनर ट्रीटमेंट। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे कंडीशनर ही खरीदें। आप अपने घर में ही किचन में रखे सामानों से भी बालों में वह ट्रीटमेंट आसानी से दे सकती हैं। तो आइये ऐसे पांच नेचुरल हेयर कंडीशनर्स के बारे में आपको बताते हैं, जो बालों की किसी भी समस्या को आसानी से खत्म कर सकती है।

 

ड्राई हेयर से छुटकारा पाने के लिए शहद और ऑलिव ऑयल

फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ के लिए सेसमे सीड्स, एलो वेरा जेल

 

स्टेप 01: एक कटोरी में लगभग दो बड़े चम्मच शहद और तीन बड़े चम्मच जैतून का तेल लें। दोनों को एक साथ एक स्मूद पेस्ट होने तक मिलाएं।

स्टेप  02: इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं, बालों के एंड्स पर अधिक ध्यान दें, क्योंकि उन्हें  एक्सट्रा नरिशमेंट की आवश्यकता होती है।

स्टेप  03: अपने बालों को शॉवर कैप या गर्म टॉवल से कवर कर  लें और बालों को  लगभग 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।

स्टेप  04: ठंडे पानी और एक जेंटल शैम्पू का उपयोग करके बालों को धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार इसे जरूर दोहराएं।

बालों के लिए किस तरह है ये फायदेमंद

शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट हैं, इसका मतलब यह है कि यह हवा से मॉइस्चर लेता है और बालों को अच्छे हाइड्रेट करता है और उन्हें चमकदार बनाता है। इसके अलावा ऑलिव ऑयल में जो ऑक्लूजिव गुण होते हैं, वह बालों को ड्राई होने से बचाते हैं और बालों की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करके, बालों को टूटने से बचाते हैं।

 

 

बाल झड़ने की समस्या के लिए दही, अंडा और मेयोनीज़

फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ के लिए सेसमे सीड्स, एलो वेरा जेल

 

स्टेप 1 : एक मिक्सिंग बाउल में कम से कम तीन चम्मच दही और एक चम्मच मेयोनीज मिला लें। अब इसमें एक अंडा डालकर मिला लें और फिर इसे फेंटकर स्मूद बना लें।

स्टेप 2 : हेयर मास्क को अच्छी तरह से अपने बालों पर अप्लाई करें, इसे रूट्स से लेकर टिप तक लगाएं।

स्टेप 3 : शावर कैप से अपने बालों को कवर कर लें, ताकि हेयर मास्क आसानी से आपके बालों में रह सके, कम से कम 30 से 60 मिनट तक छोड़ें, फिर किसी जेंटल शैम्पू और ठंडे पानी से बालों को धो लें। ठंडे पानी से बालों को धोना बेहद जरूरी है, ताकि मास्क में जो अंडा है, वह बालों पर ही न रह जाएं।

बालों के लिए किस तरह है ये फायदेमंद

दही बालों को प्रोटीन देता है और मजबूती देता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड सकैल्प से ऑयल को हटाता है। यह बालों व स्कैल्प को पूरी तरह से क्लीन करता है। यह प्रोटीन का खास स्रोत होता है, इसमें जो एग्स हैं, वह बालों के ग्रोथ में मदद करते हैं। यह हेयर फॉल कम करते हैं और बालों की चमक व इलास्टिसिटी को बरक़रार रखते हैं।

 

 

कमजोर बालों के लिए आवाकाडो, कोकोनट ऑयल व एग यॉक कंडीशनर

फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ के लिए सेसमे सीड्स, एलो वेरा जेल

 

स्टेप 1 : आवाकाडो को एक बाउल में मैश करके निकाल लें, उसमें शहद डालें और फिर एक एग यॉक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

स्टेप 2 : इसके बाद इस मिक्सचर को ड्राई हेयर में बालों के रूट्स से लेकर टिप तक लगाएं।

स्टेप 3 : अपने सिर को अच्छे से एक शॉवर कैप से कवर कर लें और फिर इस हेयर मास्क को अपने सिर पर अच्छी तरह सेट होने दें, तीस मिनट  तक छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से और एक जेंटल शैम्पू से बालों को धो लें।

बालों के लिए किस तरह है ये फायदेमंद

आवाकाडो में जो बायोटिन और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स होता है, वह बालों को मजबूती देने  में मदद करता है और हेयर ग्रोथ को प्रोमोट करता है। हेयर मास्क में थोड़ा अगर नारियल तेल मिला हो तो यह स्कैल्प से एक्सट्रा सीबम निकालने में भी मदद करता है। साथ ही एग यॉक हेयर फॉलिकल्स को प्रोटीन देता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है और बालों को टूटने से भी रोकता है।

 

 

फ्रिजी हेयर के लिए दालचीनी, शहद व दूध

फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ के लिए सेसमे सीड्स, एलो वेरा जेल

 

स्टेप 1 : एक मिक्सिंग बाउल में आधा कप कच्चा दूध लें, फिर उसमें शहद व दो चम्मच दाल चीनी की मिलाएं।

स्टेप 2 : एक पूरा अंडा उसमें तोड़ के मिलाएं, इसे अच्छी तरह से मिक्स करें, इसे डबल बॉयलर में गर्म  करें और फिर अगले स्टेप पर जाएँ

स्टेप 3 : इस मिक्सचर को स्कैल्प पर लगाएं, इसे आधे घंटे के लिए छोड़ें फिर इसे अच्छे से एक माइल्ड शैम्पू से  धो लें।

बालों के लिए किस तरह है ये फायदेमंद

हमें कच्चे दूध के फायदे गिनने की जरूरत नहीं है। हम सबको पता है कि इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, लिपिड्स होते हैं, जो बालों को स्ट्रेथन करते हैं और हेयर फॉल को बचाने के साथ साथ यह बालों के ग्रोथ को भी प्रोमोट करते हैं। दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करती है और हेयर फॉलिकल्स को स्टिम्युलेट करती है। चूंकि शहद ह्यूमेक्टेंट है, यह अपने आस-पास से मॉइस्चर लेता है और इसे बालों के टॉप मोस्ट लेयर में स्टोर करता है। इससे बाल मुलायम, कोमल और बाउंसी बनते हैं।

 

 

फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ के लिए सेसमे सीड्स, एलो वेरा जेल

फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ के लिए सेसमे सीड्स, एलो वेरा जेल

 

स्टेप 1 : दो चम्मच तिल का तेल लें, तीन टेबल स्पून एलो वेरा जेल लें, फिर उसमें दही व ऑलिव ऑयल भी मिला लें।

स्टेप 2 : इन सबको एक साथ मिलाकर एक स्मूद मिक्सचर बना लें, फिर इसे बालों के रूट्स में लगाएं।  इस बात का ध्यान रखें कि इसे तब लगाएं, जब आपके बाल हल्के गीले हों।

स्टेप 3 : अपने हेयर मास्क को एक घंटे तक छोड़ दें, फिर इसे अच्छे से वॉश करें, माइल्ड शैम्पू के बेस्ट रिजल्ट आपके सामने होंगे।

बालों के लिए किस तरह है ये फायदेमंद

तिल के तेल के कई फायदे होते हैं। इसमें इंफेक्शन फाइटिंग गुण होते हैं। यह एंटी फंगल, एंटी बैक्टेरियल गुणों से भरपूर होता है, तिल के तेल को जब आप हेयर मास्क में मिलाते हैं तो इससे आपके बालों और स्कैल्प को इन्फ्लेमेशन, डैंड्रफ, खुजली और जलन से छुटकारा मिलता है। एलो वेरा से बालों को ठंडक मिलती है।यह बेहतरीन  DIY हेयर मास्क स्कैल्प को इन्फ्लेमेशन व डैंड्रफ होने से बचाता है।

 

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1539 views

Shop This Story

Looking for something else