ड्राई और डैमेज हेयर के लिए पांच प्रोडक्ट्स, जो आपके बजट में है फिट

Written by Suman Sharma14th Aug 2021
ड्राई और डैमेज हेयर के लिए पांच प्रोडक्ट्स, जो आपके बजट में है फिट

ऐसा जरूरी नहीं है कि जो हेयर केयर या स्किन केयर प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं, वहीं अच्छे होते हैं। हम अक्सर हर महीने-दो महीने में सलोन में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कुछ हेयर प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें आप घर पर डैमेज्ड बालों को फिक्स करने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं और ये बहुत फ़ायदेमंद होते हैं, बशर्त कि उन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए। एक जो सबसे बड़ी चिंता हमारी होती है, वह है डैमेज और ड्राई हेयर से छुटकारा पाने की।

बालों की परेशानी की शुरुआत तब होती है, जब आप घर से बाहर निकलते हैं और आपके बाल प्रदूषण तथा गंदगी से खराब होने लगते हैं। इसके अलावा लगातार बालों पर डाई करना, हीट करना व गलत हेयर प्रोडक्ट्स चुनना भी बालों को खराब करता है। यह आपके बालों को बेजान भी बनाता है। इसके बाद कभी आप अपने पसंदीदा हेयर स्टाइल भी नहीं बना पाती हैं। तो आइए जानें, पांच ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट जो बिल्कुल आपके बजट में हैं और आपके बालों के लिए अच्छे हैं।

 

शैम्पू

हेयर सीरम

हम सबको पता है कि बाजार में कितने किस्म-किस्म के शैंपू उपलब्ध हैं और ये हर ब्रांड में मौजूद हैं। ऐसे में आप कंफ्यूज बिल्कुल न हों। हम आपको राय देंगे कि आप Sunsilk Almond & Honey Shampoo. इस्तेमाल करें। इस शैंपू में शहद व आलमंड यानी बादाम होता है। यह आपके बालों को मॉइश्चराइज़ करता है । इससे आपके बाल फ्रिज़ फ्री यानी उलझने से बचेंगे और मुलायम हो जाएंगे। इस शैंपू की खासियत है कि इससे आपके स्कैल्प से जुड़ी परेशानियों का भी अंत होता है और आपके बालों में हेयर फॉल की कोई समस्या नहीं होगी।

 

कंडीशनर

हेयर सीरम

आपका हेयर केयर रूटीन बिना कंडीशनर के पूरा हो ही नहीं सकता है। इसमें कोई संदेह है ही नहीं कि शैंपू जहां आपके स्कैल्प और बालों को गंदगी से बचाता है, वहीं कंडीशनर आपके बालों को मॉइश्चराइज करता है। हम आपको यही राय देंगे कि आप सल्फेट फ्री कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसकी वजह यह है कि सल्फेट आपके बालों के नेचुरल हेयर को चुरा लेता है और उसके ड्राई और बेजान बना लेता है। इसलिए बेहतर है कि आप TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner इस्तेमाल करें।

 

हेयर ऑयल

हेयर सीरम

बालों को सेहतमंद रखना है तो ज़रूरी है कि बालों में ऑयलिंग बहुत अच्छे तरीके से किया जाए। आपके ड्राई और डैमेज बालों के लिए ऑयलिंग बेहद जरूरी है, क्योंकि ऑयल में विटामिन व अच्छे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को तेजी से बढ़ाते हैं।

हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत करते हैं, हेयर रूट्स को नरिश करते हैं, साथ ही रूट्स को हाइड्रेशन और सॉफ्टनेस भी देते हैं। ये सारी क्वालिटी आपको Lever Ayush Ayurvedic Bhringaraj Hair Oil. में मिल जायेगी। इसे लगाना बेहद आसान है और इस तेल के साथ एक कॉम्ब एप्लिकेटर भी मिलता है, जिससे बालों में आसानी से ऑयल लगाया जा सके। इस आयुर्वेदिक ऑयल से आसानी से स्कैल्प में होने वाली खुजली और ड्राइनेस को हटाया जा सकता है । इसमें भृंगराज, भृंगमलकाडी और टैलम होता है, जो कि आयरन, कैल्शियम, मैग्नेशियम और विटामिन से भरपूर होता है।

 

हेयर मास्क

हेयर सीरम

एक सुपर नरिशिंग हेयर मास्क पूरी तरह से आपके बालों को खूबसूरती देता है। आपको हेयर मास्क खरीदते वक्त अधिक सोचने की ज़रूरत नहीं है। आपके ड्राई और डैमेज बालों को हेयर मास्क अच्छे से नरिश करता है। हम आपसे कहेंगे कि आपको Dove Intense Damage Repair Hair Mask हेयर मास्क इस्तेमाल करना चाहिए। इस हेयर मास्क में मॉइश्चराइजिंग क्रीम होता है। इसमें मौजूद केरेटिन बालों को स्मूद करता है, साथ ही आपके डैमेज बालों को मैनेजेबल और चमकदार बनाता है।

 

हेयर सीरम

हेयर सीरम

जैसा कि हमने अब तक आपको जितने भी प्रोडक्ट के बारे में बताया उन्हें लगाने के बाद आपको बालों को फिर धोना ही पड़ता है। लेकिन एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसमें आपको बालों को धोने की जरूरत नहीं है और वह प्रोडक्ट है हेयर सीरम। हम आपसे यही कहेंगे कि बालों को धोने के बाद आपको TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum अपने बालों में सीरम लगाना चाहिए। इस सीरम में कैमेलिया ऑयल होता है, जो बालों को मुलायम व चमकदार बनाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों को मॉइश्चराइज करता है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1547 views

Shop This Story

Looking for something else