बालों की सेहतमंद बनाने के लिए अपनाएं ये पांच घरेलू मिस्ट्स और स्कैल्प ट्रीटमेंट्स

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
बालों की सेहतमंद बनाने के लिए अपनाएं ये पांच घरेलू मिस्ट्स और स्कैल्प ट्रीटमेंट्स

अपने बालों को खूबसूरत देखना किसे अच्छा नहीं लगता है, है न। खासतौर से आपके फ्रिजी हेयर में अगर अचानक से चमक आ जाये तो आपकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहेगा। जाहिर है ऐसा करना आसान नहीं है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए हर बार पार्लर ही जाना पड़े। आप घर पर रह कर भी अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए आपको बस थोड़ा-सा एक्स्ट्रा केयर करना है। इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू हेयर मिस्ट और स्कैल्प ट्रीटमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बालों को खूबसूरत, हेल्दी और गॉर्जियस बनाएंगे।

 

एलो वेरा हेयर मिस्ट

अदरक और ऑलिव ऑयल हेयर मिस्ट

अपने ड्राई, फ्रिजी हेयर को बेहतर बनाने के लिए आप एलो वेरा हेयर मिस्ट बनाएं। इसके लिए आपको कोई बहुत मेहनत नहीं करनी है, बस, एक स्प्रे बॉटल में आधा कप पानी लेना है और उसमें फ्रेश एलो वेरा जेल, एक चम्मच ग्लिसरीन और सेसमे सीड ऑयल डालना है, फिर उसमें एक विटामिन ई की कैप्सूल मिलानी है। इससे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिस्ट को अपने स्कैल्प और हेयर में स्प्रे करें, इससे आपके ड्राई बाल अच्छे हो जायेंगे।

 

केला और अंडे का मास्क

अदरक और ऑलिव ऑयल हेयर मिस्ट

स्कैल्प के लिए केला और अंडा दोनों ही काफी अच्छा होता है, यह बालों को पूरी तरह से नरिशमेंट देता है। यह ड्राई और डैमेज हेयर को ठीक करता है। इसके लिए आपको अंडा और केला का मास्क लगाना है। मास्क बनाने के लिए दो केला और एक अंडा लें व दोनों को स्मूद पेस्ट बनने तक अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब इसे अपने बालों में लगा लें। 20 मिनट रखने के बाद, इसे धो लें। इसे किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें, आपको खुद-ब-खुद रिजल्ट नजर आएंगे।

 

शहद और नारियल हेयर मिस्ट

अदरक और ऑलिव ऑयल हेयर मिस्ट

अपने डल और कमजोर बालों को बेहतर बनाने के लिए, आप नारियल और शहद का मिस्ट बनाकर बालों में लगाएं। । इसके लिए आपको आधा कप पानी, एक स्प्रे बोतल में लेकर इसमें शहद और एक चम्मच नारियल तेल मिलाना है। इसके बाद इसमें विटामिन ई और थोड़ा-सा लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें डालनी हैं। इसे अच्छी तरह से हिला लें और इसके बाद इसे अपने बालों के रूट्स के साथ-साथ पूरे बालों पर लगा लें।

 

ब्राउन शुगर और ऑलिव हेयर मास्क

अदरक और ऑलिव ऑयल हेयर मिस्ट

यह हेयर मास्क हेयर स्क्रब भी है। यह न सिर्फ आपके स्कैल्प की खुजली, ड्राई स्कैल्प की परेशानी को खत्म करता है,बल्कि बालों में चमक भी लाता है। इसके लिए आप दो बड़े चम्मच ब्राउन शुगर और एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे अपने बालों में लगाकर स्कैल्प पर बहुत ही हल्के से मसाज करना है। इसे 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर एक माइल्ड शैम्पू से अच्छे से धो लें।

 

अदरक और ऑलिव ऑयल हेयर मिस्ट

अदरक और ऑलिव ऑयल हेयर मिस्ट

अगर आप डैंड्रफ को हटाना चाहती हैं, तो हम आपसे कहेंगे कि अदरक और ऑलिव ऑयल हेयर मिस्ट तुरंत लगाएं। इसके लिए आप अदरक को कद्दू कस कर लें और इसे दो कप पानी में उबाल लें। इस पानी को इतना उबालें कि पानी आधा हो जाए। फिर इसमें एक चम्मच लेमन जूस और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फिर शैम्पू करने से पहले स्कैल्प पर लगाना है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
922 views

Shop This Story

Looking for something else