लिप लाइनर्स हैं ज़रूरी मेकअप एक्सेसरीज़, अपने टूल किट में इन्हें ज़रूर शामिल करें

Written by Suman SharmaFeb 21, 2022
लिप लाइनर्स हैं ज़रूरी मेकअप एक्सेसरीज़, अपने टूल किट में इन्हें ज़रूर शामिल करें

लिप लाइनर का चलन कोई नया नहीं है और ये काफी समय से पॉप्युलर है. 90 के दशक के बच्चों को भी ये ध्यान में होगा कि कैसे हर दूसरी महिला अपने लिप्स को डार्क लाइनर से आउटलाइन करके अंदर के लिप्स को लाइट लिपस्टिक से फ़िल किया करती थी. इसके बाद लिपस्टिक की जगह लिप ग्लॉस पॉप्युलर हो गए और उन्होंने इसको रिप्लेस कर दिया. लेकिन अब लिप लाइनर्स कम बैक कर रहे हैं, वो भी पूरे ज़ोर-शोर से. और हम आपको बता दें, अगर आपकी वैनिटी में लिप लाइनर नहीं हैं, तो आप ढेर सारे फन लुक्स को मिस कर रहे हैं. लिप लाइनर्स के यूज़ से होनेवाले बेनीफिट्स के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी इस ट्रेंड को फ़ॉलो कर सकती हैं.

 

लिप लाइनर का उद्देश्य क्या है?

न्यूड स्पार्कल

लिप लाइनर्स आपके लिप्स में डेफ़िनेशन ऐड करते हैं. उनकी टिप बेहद पतली होती है जिससे लिप्स की आउटर लाइन पर शार्प लाइन ड्रॉ करने में आसानी होती है. इसके अलावा, उनके मैट और हेवी-ड्यूटी फॉर्मूला के कारण, वे लिपस्टिक को होंठों के बाहर फैलने से रोकते हैं. जब इनको पूरे लिप्स पर लिपस्टिक के नीचे यानी लिपस्टिक से पहले लगाया जाता है तो लिपस्टिक ज़्यादा देर तक होंठों पर टिकी रहती है. ये पिग्मेंट के साथ प्राइमर जैसे हैं. और अगर आप एक ऐसी लिपस्टिक सिलेक्ट कर लेती हैं जो आपको वॉश्ड आउट लुक देती है तो लिपस्टिक के नीचे डार्क लिप लाइनर अप्लाईकरने से वो लिपस्टिक आपको परफेक्ट लुक दे सकती है.

 

स्ट्रॉबेरी पाई

न्यूड स्पार्कल

ब्लू अंडरटोन वाली रेड लिपस्टिक वाक़ई फ़्लैटरिंग होती है. ये आपके फेस को फ़ौरन ब्राइट करके यंग लुक देती है. इसकलर को लेकर जो हमें सबसे ज़्यादा पसंद है वो ये कि ये मिनिमल और ओटीटी दोनों मेकअप लुक्स के साथ खूबसूरत लगता है. बस अपने लिप्स को Lakmé Perfect Definition Lipliner - Strawberry Pie से लाइन करें. इसकेऊपर मैट, कूल-टोन्ड रेड लिपस्टिक जैसे Lakmé 9to5 Primer + Matte Lip Color- Iconic Red लिपस्टिक लगाएं औरड्यूई स्किन और मस्कारा के साथ लुक को पूरा करें.

 

कॉसमॉस ब्लश

न्यूड स्पार्कल

Lakmé Perfect Definition Lipliner - Cosmos Blush स्मोकी आईज़ और ब्लोआउट से अपने भीतर की दीवा को जगाएं. ये लुक टाइमलेस और एलीगेंट है और बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट या दोस्तों के साथ डिनर के लिए एकदम सही है. यह बोल्ड है, सैसी है और ड्रॉप-डेड गॉर्जियस भी है. बस अपने होंठों को लिप पेंसिल से लाइन करें Lakmé Absolute 3D Lipstick - Peach Pink जैसी पीची न्यूड लिपस्टिक को अपने लिप्स पर स्वाइप करें और इसे स्मोक्ड आउट काजल और ढेर सारे मस्कारा के साथ पेयर करें.

 

पिंक स्पार्कल

न्यूड स्पार्कल

पिंक में एक अलग ही अट्रैक्शन है और बबलगम पिंक कभी भी आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं होता. यह आपकी सहेलियों केसाथ ब्रंच के लिए, शॉपिंग के लिए या फिर डे टाइम में किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट लिप कलर है. बस Lakmé Perfect Definition Lipliner - Pink Sparkle लें और और इससे अपने होठों को आउटलाइन करें.

Lakmé Absolute Spotlight Lip Gloss - Rouge Taffy के साथ मिलकर यह लिप पेंसिल किसी वरदान से कमनहीं. ऊपर से पिंकी-न्यूड लिप ग्लॉस का पतला कोट लगाएं. ग्लिटरी लुक के लिए कुछ कॉस्मेटिक ग्लिटर लें और इसे अपने पाउट पर लगाएं. इंटरगैलेक्टिक यानी स्पेस लुक के लिए थोड़ा मैचिंग कर लें और अपनी पलकों पर भी कुछ ग्लिटरलगा लें.

 

न्यूड स्पार्कल

न्यूड स्पार्कल

न्यूड लिप्स कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं. मिनिमल होते हुए भी ये स्टनिंग लगते हैं. बस Lakmé Perfect Definition Lipliner - Nude Sparkle लें और इससे अपने होठों को आउटलाइन करें. अपने होठों के बीचों-बीच एक हल्की न्यूड लिपस्टिक Lakmé Absolute Precision Lip Paint - Alluring Nude अप्लाई करें. इसके ऊपर क्लीयर ग्लॉस लगाएं. इसे सॉफ्ट स्मोकी आईज़, ऑन-फ़्लेक ब्रॉज़ और वा-वा-वूम लैशेज़ के साथ पेयर करें और बस, आप तैयार हैं.

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1486 views

Shop This Story

Looking for something else